Tuesday, July 19, 2011

वृक्षों को ना काटो

 वृक्षों को ना काटो भैया, वृक्षों को ना काटो,
ये ही जीवन है, सुख-दुःख तुम इनके संग ही बाँटो.

वृक्ष ही देते हैं छाया, और वृक्ष ही दें हरियाली,
वृक्ष तले ही मिलती है, शान्ति और खुशहाली,
अपने जीवन-पथ से तुम इन, मित्रों को ना छाँटो,
वृक्षों को ना काटो.

वृक्ष सबों के प्राण-पखेरू, वृक्ष ही जीवन-धन हैं,
वृक्ष की छाया में अपना, तन-मन-जीवन अर्पण है,
वृक्ष उगाओ, वृक्ष बचाओ, ये संदेसा बाँटो,
वृक्षों को ना काटो.

- - एक छोटा प्रयास उनके लिए, जो मानव-जाति के कल्याण के लिए अवतरित हुए हैं.

कुछ अनछुए पन्ने