Monday, November 29, 2010

हरकारा

दूर कहीं जब नदिया में, कोई हरकारा गाता है,
अपने चिर-परिचित परिजनों का, वो संदेसा लाता है.

कभी तो सुख की बरखा लाये, कभी लाये दुःख की घटा,
कभी लाये ममता का आँचल, कभी किसी प्रेमी की वफ़ा.
आंधी आये, तूफाँ आये, वो कभी ना रुकने पाता है,
अपने चिर-परिचित परिजनों का, वो संदेसा लाता है.

कभी लाये होली की खुशियाँ, कभी ईद- दीवाली की,
कभी किसी बेटी की बिदाई, कभी चाह खुशहाली की.
दीन-दुखी हो या खुशहाल, सबके रंग में रंग जाता है,
अपने चिर-परिचित परिजनों का, वो संदेसा लाता है.

जग-जीवन के पद-चिह्नों पर, वह हरदम चलता रहता है,
दुःख हो कितना निज-जीवन में, वो हरदम बढ़ता रहता है.
सुख बांटो और दुःख बांटो तुम, यह अमर संदेस सुनाता है,
अपने चिर-परिचित परिजनों का, वो संदेसा लाता है.

4 comments:

  1. Who is the man singing "Harkara", is it you? Really very nice and meaningful poem. I am sure someday your poem must be publish in Secondary school text book.

    ReplyDelete
  2. जितनी बार पढ़ा, उतनी बार अन्दर एक टीस-सी हुई.
    बेहद ही ख़ूबसूरत रचना है :)

    ReplyDelete
  3. harkaara - a messanger. In old days, there used to be a society responsible for communication exchange between villages/towns etc. They used to be part of a society !!!

    Anyone, who shares joys and grief, is a HARKAARA. Even without any relation, if one serves ones, it is HARKAARA. A Very common man with lots of feelings. -- Anuj

    ReplyDelete
  4. Definitely is very nice thought and message behind harkarara passages.
    Keep it up!!!!!!!!!
    :)

    ReplyDelete

कुछ अनछुए पन्ने